त्रिमुहान चंदौना में एमकेएस कॉलेज का 58 स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मनाया गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभसामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत अदिति, संजना, नेहा, शिखा एवं अंशु के द्वारा सामूहिक रूप से मंगलमय दिनू आज हे पाहुन छथी आयल के गायन से किया। इसके साथ लोकपाल बैकुंठ पाण्डेय, सुचिता मिश्र, डॉ. कामेश्वर पासवान, डॉ. आरएन तिवारी, प्रो. संजय कुमार, युगल किशोर ठाकुर, देव नारायण मिश्र आदि का स्वागत महाविद्यालय परिवार ने किया। प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हमारे महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। उन्होंने इस महाविद्यालय के स्थापना काल के समय में भूमि अर्थ एवं अपना बहुमूल्य समय देने वाले को याद एवं नमन करते हुए कहा कि हमलोग इन्हें कभी भुला नहीं सकते है। उन्होंने कहा कि पीजी की पढ़ाई शुरू होने वाली है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से ईमानदारी से पढ़ाई करने का आग्रह किया एवं कहा कि जितना पढ़ोगे उतना ही आगे बढ़ोगे। प्रो डॉ. ममता पांडे ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने अतीत के पास होने की अनुभूति करते हैं। उन्होंने महाविद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस महाविद्यालय का बहुत पुराना एवं लंबा इतिहास है। प्रो. संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जो जितना पियेगा उतना ही दहाड़ेगा। पढ़ाई सबसे आसान काम है और इस मंत्र की बदौलत छात्र आगे बढ़ सकते है। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. बैकुंठ पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय कर्मी प्रणव कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
No comments yet. Be the first to comment!