सीईटी-बीएड 2025 के तहत बीएड नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अप्रैल में शुरू होने की उम्मीद है।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा को दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए फिर नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। हालांकि अभी इसके नोडल पदाधिकारी की घोषणा नहीं हुई है। वहीं कुछ जरूरी औपचारिकता पूरी होने में करीब-करीब एक माह का समय लगता है।इस संबंध में जल्द ही विवि प्रशासन के द्वारा बैठक बुलाई जाएगी। नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अप्रैल माह में शुरू होने की उम्मीद है। क्योंकि करीब एक महीने का समय फॉर्म भरने के लिए छात्र-छात्राओं को दिया जाता है। इसके बाद एंट्रेंस टेस्ट आदि कराते हुए और मेरिट लिस्ट के लिए भी समय दिया जाता है। जुलाई-अगस्त तक हर हाल में बीएड का सत्र भी शुरू हो जाता है। पिछले साल राजभवन के द्वारा स्वीकृति देर से मिली थी। इसलिए अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया चलती रही थी,
No comments yet. Be the first to comment!