दिसंबर 1999 में हुए कंधार हाईजैक के समय भारत की तरफ से आतंकियों से नेगोशिएशन गई टीम को अजित डोवाल लीड कर रहे थे, जो अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं. रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) के पूर्व चीफ ए. एस. दुलत ने बताया है कि कंधार में जिस तरह नेगोशिएशन किया गया, डोवाल उससे खुश नहीं थे. 'IC 814' शो में मनोज पाहवा का किरदार उन्हीं पर बेस्ड है. दुलत ने बताया कि जिस तरह चीजें हुईं उससे डोवाल को पछतावा था, लेकिन पूरे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने ये सच्चाई स्वीकार कर ली थी कि उन्हें हाईजैकर्स की कुछ मांगें माननी ही पड़ेंगी.
No comments yet. Be the first to comment!