University Website

अधिसूचना के बाद भी नहीं खुल रहा पोर्टल mukhymantri Kanya utthan Yojana Update

अधिसूचना के बाद भी नहीं खुल रहा पोर्टल mukhymantri Kanya utthan Yojana Update

नहीं खुला कन्या उत्थान का पोर्टल, छात्राओं का हंगामा 



पोर्टल निदेशालय से दूसरी बार अधिसूचना जारी होने के बाद भी नहीं खुला। इससे पहले जुलाई में उच्च शिक्षा निदेशक ने पोर्टल खोलने की अधिसूचना जारी कर सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया था कि मई तक जारी रिजल्ट अपलोड किया जाए। इस बार नवंबर 2024 तक जारी रिजल्ट अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। पोर्टल खुलने की सूचना पर रोज विश्वविद्यालय में छात्राओं की भीड़ जुटने लगी है। सोमवार  को इस साल का अंतिम कार्य दिवस था, जिससे दिनभर भीड़ लगी रही। डीएसडब्ल्यू कार्यालय में छात्राओं व अभिभावकों ने खूब हंगामा भी किया। कर्मचारी उन्हें समझाते रहे कि अभी पोर्टल काम नहीं कर रहा है, लेकिन कोई बात सुनने को तैयार नहीं था। करीब सालभर से कन्या उत्थान योजना का पोर्टल बंद है। इसके चलते हजारों छात्राओं का नाम नहीं जुड़ सकता है। 10 हजार से अधिक छात्राओं का डॉक्यूमेंट्स कॉलेजों ने विलंब से दिया, जिससे उनका नाम नहीं जुड़ा। इसके अलावा जिन छात्राओं के रिजल्ट में गड़बड़ी थी, वे सुधार कराकर डॉक्यूमेंट्स लेकर दौड़ रही हैं। सत्र 2018-21 व 2019-22 की छात्राओं को कॉलेज में ही डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए कहा गया है। छात्राओं ने कॉलेज में डॉक्यूमेंट जमा करके विश्वविद्यालय का चक्कर लगाना शुरू कर दिया है।



सत्र 21-24 की छात्राओं को नहीं देना है डॉक्यूमेंट्स 



कन्या उत्थान योजना को लेकर विवि में छात्राओं की भीड़ को देखकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय के बाहर नोटिस चिपकाया गया है। इसमें कहा गया है कि अभी पोर्टल बंद है। वहीं, सत्र 2021-24 की छात्राओं को कहा गया है कि उन्हें कोई डॉक्यूमेंट जमा करने की जरूरत नहीं है। विभाग के नवनिर्मित पोर्टल पर विवि की ओर से ही डाटा अपलोड किया जाएगा। वहीं, सत्र 2018-21 व 2019-22 की छात्राओं को कहा गया है कि यदि पोर्टल पर नाम नहीं है तो अपने कॉलेज/विश्वविद्यालय में मार्कशीट, आधार, रजिस्ट्रेशन स्लिप और मोबाइल नंबर जमा कर दें। (विश्वविद्यालय के द्वार नोटिस जारी करने के बाद...! 



बिहार के सभी विश्वविद्यालय तथा छात्रवृत्ति से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप चैनल, टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें...! 



Join WhatsApp channel



 


Join Us on Social Media

Join Telegram Channel Join
Join Telegram Group Join
Join WhatsApp Channel Follow
Subscribe YouTube Channel Subscribe
Like Facebook Page Like
Share on WhatsApp Share on Telegram
Back to News

Comments

Avilee Salas Gervassio (2025-01-06 23:31:53)


Marqutia De Latour (2025-01-01 01:57:14)