University Website

आनलाइन डिग्री में एलएनएमयू और अपार आइडी में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अव्वल

आनलाइन डिग्री में एलएनएमयू और अपार आइडी में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अव्वल

उच्च शिक्षा के डिजिटल ई-गवर्नस के मामले में देश में 17वें स्थान पर बिहार 



चाणक्य नेशनल ला यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) में एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट (एबीसी) के तहत अपार आइडी (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) को लेकर आयोजित तीन दिवसीय समीक्षा और पुनर्संरेखन कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गई। इसमें बताया गया कि राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में सबसे अधिक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू), दरभंगा ने एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट (एबीसी), एनएडी डिजिलाकर पर सबसे अधिक तीन लाख 69 हजार 562 डिग्री व एक लाख 79 हजार 997 अंकपत्र अपलोड किया है। अपार आइडी की संख्या अब तक अपडेट नहीं की गई है। मौलान मजहरुल हक अरबी और फारसी विवि पटना ने एबीसी डिजिलाकर पर तीन लाख 63 हजार 248 डिग्री व दो लाख 54 हजार 421 अंक पत्र अपलोड किया गया है 1408 अपार आइडी बनाए गए हैं। पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) अपार आइडी में पहले नंबर पर है। पीपीयू ने दो लाख 35 हजार 93 अपार आइडी बनाया है। डिग्री अपलोड करने में पीपीयू तीसरे नंबर पर है। पीपीयू ने दो लाख 11 हजार 518 डिग्री व तीन अंक पत्र अपलोड किया है। कार्यशाला में तकनीकी सहायता एबीसी एनडीए डिजिलाकर के राज्य समन्वयक अरुण कुमार, चंडीगढ़ डिवीजन के जोनल हेड शुभम शर्मा ने बताया कि बिहार देश में उच्च शिक्षा की डिजिटल ई-गवर्नेस के मामले में 17वें स्थान पर है।


Join Us on Social Media

Join Telegram Channel Join
Join Telegram Group Join
Join WhatsApp Channel Follow
Subscribe YouTube Channel Subscribe
Like Facebook Page Like
Share on WhatsApp Share on Telegram
Back to News

Comments

No comments yet. Be the first to comment!