University Website

डिग्री सेकंड सेमेस्टर व पार्ट :-1 बैकलॉग का प्रैक्टिकल कल से

डिग्री सेकंड सेमेस्टर व पार्ट :-1 बैकलॉग का प्रैक्टिकल कल से

प्रैक्टिकल कल से 



एलएनएमयू में सीबीसीएस स्नातक सेकंड सेमेस्टर 2024 एवं डिग्री पार्ट वन बैकलॉग की प्रैक्टिकल परीक्षा सभी कॉलेजों में शुरू होगी। परीक्षा के लिए दो प्रकार के केंद्रों का निर्धारण किया गया है। 20 से अधिक परीक्षार्थियों वाले कॉलेजों में परीक्षा होम सेंटर में होगी। जबकि 20 से कम परीक्षार्थियों वाले कॉलेजों के लिए समस्तीपुर एवं बेगूसराय में दो दो परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। जबकि दरभंगा एवं मधुबनी में ऐसे कॉलेजों के लिए एक एक परीक्षा केंद्र बनाया गया । समस्तीपुर में होम साइंस, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाट्य के परीक्षार्थियों की परीक्षा वीमेंस कॉलेज में होगी। जबकि विज्ञान संकाय के सभी विषय के साथ ही भूगोल की परीक्षा आरएनएआर कॉलेज में होगी। इसी तरह बेगूसराय के एसकेएम कॉलेज में होम साइंस, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाट्य के परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। जबकि जीडी कॉलेज में विज्ञान संकाय के सभी विषय के साथ ही भूगोल की प्रैक्टिकल परीक्षा परीक्षा होगी। इसी तरह मधुबनी के आरके कॉलेज एवं दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज में सभी विषयों की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद ओझा ने सभी कॉलेजों में परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित कराने का निर्देश दिया है। परीक्षा में किसी भी केंद्र से कदाचार या अन्य प्रकार की घटना की सूचना मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है...! 



दूसरे कॉलेज के वीक्षकों की इसमें लगाई गई ड्यूटी : परीक्षा नियंत्रक



परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में कराने का आदेश दिया गया है। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा में पारदर्शिता के लिए अतिरिक्त उपाय किए गए हैं। परीक्षा परिषद के निर्णय के मुताबिक परीक्षा के लिए कॉलेज के बाहर के वीक्षकों को ड्यूटी पर लगाया गया है। परीक्षा का अंक यूनिवर्सिटी से तैयार पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन भेजे जाएंगे। परीक्षा के अंक की दो प्रति डाउनलोड करके एक प्रति कॉलेज अपने पास रखेंगे जबकि दूसरी प्रति विश्वविद्यालय के कार्यालय भेजने के लिए कहा गया है...!



परीक्षा का शिड्यूल






















ऑनर्स एवं सामान्य विषय की परीक्षा :- 11 से 16 नवंबर तक।
मेजर विषयों की परीक्षा:- 11 से 13 नवंबर तक।
माइनर विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा:- 14 से 16 नवंबर तक।
एमडीसी विषयों की परीक्षा:- 17 से 19 नवंबर तक।


 


Join Us on Social Media

Join Telegram Channel Join
Join Telegram Group Join
Join WhatsApp Channel Follow
Subscribe YouTube Channel Subscribe
Like Facebook Page Like
Share on WhatsApp Share on Telegram
Back to News

Comments

Ankit Kumar (2024-11-10 16:16:35)

BA first semester ka exam kab hoga