University Website

एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय को कभी नहीं बनाया जायेगा परीक्षा केंद्र mrjd college Begusarai lnmu University news

एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय को  कभी नहीं बनाया जायेगा परीक्षा केंद्र mrjd college Begusarai lnmu University news

कुलसचिव ने जारी किया पत्र



एमआरजेडी कॉलेज बेगूसराय में लनामिवि की ओर से आयोजित स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र-2023- 27 की 24 अक्तूबर को परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी एवं उसके परिजनों के साथ मारपीट की घटित घटना को लेकर उस कॉलेज को आगे से विवि स्तरीय परीक्षा लेने के लिए डिबार कर दिया गया है. भविष्य में लनामिवि की ओर से आयोजित कोई परीक्षा अब उस केंद्र पर नहीं होगी...!



इससे संबंधित पत्र कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने 26 अक्तूबर को जारी किया है. इसमें कहा है कि विवि ने यह आदेश गठित जांच समिति की अनुशंसा के आलोक में जारी किया है. बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी द्वारा अनियमितता बरते जाने के आरोप में उस छात्र को एक्सपेल्ड कर दिया गया था. इसकी रिपोर्ट कॉलेज की ओर से उसी दिन इ-मेल के जरिए विश्वविद्यालय को भी भेज दी गयी थी.



छात्र व उसके परिजन संग कॉलेज प्रशासन का हुआ था विवाद



इसी बात पर छात्र व उसके परिजन एवं कॉलेज प्रशासन के बीच विवाद हुआ. इसी विवाद में घटना घटी, जिसमें छात्र एवं उसके परिजनों को गंभीर चोट आई. उनका प्राथमिकउपचार वहां के सदर अस्पताल में कराने के लिए भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने परीक्षार्थी को लगी चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया तथा परिजनों का इलाज वहीं शुरू किया गया. इधर, लनामिवि ने उस कॉलेज के नये शासी निकाय गठन को लेकर नामित सदस्यों से संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार शासी निकाय में प्रधानाचार्य के अलावा विवि प्रतिनिधि मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, सरकारी प्रतिनिधि वहां के सदर एसडीओ, जनप्रतिनिधि मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह व दाता सदस्य अशोक कुमार सिंह को नामित किया गया है. वहीं निर्वाचन पद्धति से शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव करा कर विजेता उम्मीदवार को चयनित करने एवं संवाचन पद्धति से शिक्षाविद चयनित करने का आदेश दिया है.


Join Us on Social Media

Join Telegram Channel Join
Join Telegram Group Join
Join WhatsApp Channel Follow
Subscribe YouTube Channel Subscribe
Like Facebook Page Like
Share on WhatsApp Share on Telegram
Back to News

Comments

No comments yet. Be the first to comment!