University Website

स्नातक की परीक्षा में बवाल, तीन जख्मी कॉलेज प्रशासन, छात्र और अभिभावकों के बीच मारपीट

स्नातक की परीक्षा में बवाल, तीन जख्मी कॉलेज प्रशासन, छात्र और अभिभावकों के बीच मारपीट

एम.आर.जे.डी कॉलेज बेगूसराय में स्नातक सेकेण्ड सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा में बवाल



एमआरजेडी कॉलेज में स्नातक सेकेण्ड सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा के दिन गुरुवार को जमकर बवाल हो गया। कॉलेज प्रशासन, परीक्षार्थी व अभिभावकों के बीच जमकर मारपीट हो गयी। इनमें एक दर्जन से अधिक छात्र जख्मी हो गये...!



जख्मी परीक्षार्थी अभिषेक कुमार, उसका भाई करण व उनकी मां लक्ष्मी देवी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी जख्मी नगर थाना के मीरगंज मोहल्ले के रहने वाले है। जख्मी परीक्षार्थी अभिषेक कुमार ने बताया कि वह स्नातक सेकेण्ड सेमेस्टर का मनोविज्ञान विषय का अंतिम परीक्षा एमआरजेडी कॉलेज में दे रहा था। हादसे में उसका पैर टूटा हुआ है। परीक्षा में परेशानी हो देखते हुए उसकी बहन राजनंदनी परीक्षा दिलाने के लिए आती थी...! गुरुवार को परीक्षा समापन के बाद उसकी बहन कॉपी जमा करने गयी थी कि शिक्षक मनीष कुमार ने कहा कि तुम परीक्षार्थी नहीं है तो कॉपी कैसे जमा करने आयी है। इसी बात पर बाल पकड़कर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। उसकी बहन अन्य परीक्षार्थियों के समक्ष शिकायत की तो सभी परीक्षार्थी प्राचार्य से मिलकर शिकायत करने गये। इस बीच दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई और बात मारपीट तक पहुंच गई।



अमित कुमार, प्राचार्य, एमआरजेडी कॉलेज के और ये बताया गया की 



अभिषेक कुमार की जगह उसकी बहन परीक्षा दे रही थी। अंतिम दिन वीक्षक मनीष कुमार ने उसे। पकड़ा लिया। उसके बाद परीक्षार्थी व उसकी बहन माफ करने के लिए अनुरोध करने लगे। वीक्षक ने इसकी जानकारी प्राचार्य को दी। जब परीक्षार्थी के अनुरोध को ठुकरा दिया गया तो दोनों हंगामा करने लगे। साथ में अन्य परीक्षार्थी भी शिक्षक व प्राचार्य पर हमला कर दिया। परीक्षार्थी की मां ने गेट में सिर पटक खुद को घायल कर लिया...! 



कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वार कहीं गई बात पूरी तरह से गलत है



छात्र के जगह भले ही उसकी बहन परीक्षा दे रही थी पर इस बात को लेकर उसे मरना ये बिलकुल गलत बात है



मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और उसके बाद भी साफ पता चलेगा कि आखिर गलती किसकी थी....! 



 


Join Us on Social Media

Join Telegram Channel Join
Join Telegram Group Join
Join WhatsApp Channel Follow
Subscribe YouTube Channel Subscribe
Like Facebook Page Like
Share on WhatsApp Share on Telegram
Back to News

Comments

No comments yet. Be the first to comment!