University Website

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-26) में नामांकन आज से शुरू Lnmu p.g admission start

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-26) में नामांकन आज से शुरू Lnmu p.g admission start

स्नातकोत्तर का नया सत्र 28 अक्तूबर से होगा शुरू



ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी (सत्र 2024-26) का शुभारंभ 28 अक्टूबर से होगा। प्रथम सेमेस्टर में नामांकन सोमवार से शुरू हो रहा है। नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची विवि की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। सूची में शामिल छात्र-छात्राएं विवि के पीजी विभागों एवं कॉलेजों में 19 अक्टूबर तक नामांकन ले सकेंगे डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव ने बताया कि प्रथम सूची में चयनित छात्र-छात्राएं विवि की की वेबसाईट से यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगइन कर अपना चयन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 12 हजार 883 छात्र-छात्राओं का चयन कला, विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों में नामांकन के लिए किया गया है। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि ऐसे विषय जिसमें स्वीकृत सीटों से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त हुआ है, वैसे विषय के चयनित छात्र छात्रा यदि नामांकन नहीं लेते हैं तो पुनः अगली सूची में नामांकन के लिए उन्हें कोई अवसर नहीं दिया जाएगा 



नामांकन सीबीसीएस रेगुलेशन के तहत होगा। पीजी में नामांकन के लिए ऑनर्स विषय में न्यूनतम 45 फीसदी, सब्सिडियरी, पासकोर्स, मातृभाषा एवं अलाइड विषय में न्यूनतम 55 फीसदी अंक नहीं होने पर छात्र-छात्रा नामांकन के पात्र होंगे। डीएसडब्ल्यू प्रो. यादव ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर विभागाध्यक्षों एवं प्रधानाचार्यों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। एससी एसटी एवं किसी भी वर्ग की महिला अभ्यर्थी से नामांकन के समय कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वे किसी भी परिस्थिति में नामांकन के समय विषय परिवर्तन कर नामांकन नहीं लेंगे। विशेष कोटा के तहत नामांकन की सूची बाद में जारी की जाएगी, ऐसे में विभागाध्यक्ष या प्रधानाचार्य अपने स्तर से किसी भी कोटा के अंतर्गत नामांकन नहीं लेंगे। डैशबोर्ड पर प्रतिदिन नामांकन को अपडेट करना है। नामांकन अपडेट होते ही संबंधित छात्र को स्वतः विवि का परीक्षा क्रमांक जारी हो जाएगा।



17 विषयों में नामांकन के लिए भीड़ 



पीजी के कुल 24 में 17 विषयों में



 



नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ है। सर्वाधिक आवेदन इतिहास विषय के लिए मिले हैं। इतिहास एवं जंतु विज्ञान, सीट की अपेक्षा पांच गुना अधिक आवेदन हैं। वाणिज्य, राजनीति विज्ञान एवं हिंदी विषयों में सीट से तीन गुना अधिक आवेदन हैं। इसके अलावा गणित, भौतिकी, रसायन शाख, वनस्पति शाख, संगीत, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, समाज शाख, अंग्रेजी, अर्थशाख व मैथिली विषय में भी सीटों से अधिक आवेदन है।



सात विषयों में खाली रहेगी 860 सीटें



सात विषयों में नामांकन के लिए छात्र- छात्राओं का टोटा है। निर्धारित सीट की अपेक्षा काफी कम आवेदन मिले हैं। गणित (कला), एआईएच, संस्कृत, दर्शन शाख, उर्दू, नाट्य एवं पर्शियन में छात्र-छात्राओं की रूचि लगातार इस सत्र में भी कम दिखी है। इन सात विषयों में कुल एक हजार 980 सीटें उपलब्ध है, जबकि नामांकन के लिए एक हजार 120 आवेदन ही मिले हैं। पर्शियन में सबसे कम नौ आवेदन है, जबकि गणित (कला) में 20 तथा नाट्य में 32 आवेदन मिले हैं।



 


Join Us on Social Media

Join Telegram Channel Join
Join Telegram Group Join
Join WhatsApp Channel Follow
Subscribe YouTube Channel Subscribe
Like Facebook Page Like
Share on WhatsApp Share on Telegram
Back to News

Comments

md alphaij (2024-10-16 02:57:00)

Sir 23 to 25 session me hmne admission liya political science se \r\nKisi karn bas hme iss session se back ho gye kya \r\n24 se 26 se session me admission Kara kar exam form bhar sakte hai


Kajal Kumari (2024-10-09 05:25:29)

7631972311