University Website

बाढ़ को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बढ़ाई परीक्षा की तिथि

बाढ़ को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बढ़ाई परीक्षा की तिथि

आज से नौ अक्टूबर तक नहीं होगी परीक्षा



ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय ने डिग्री पार्ट-वन पूर्ववर्ती सत्र 2020-23, 2021- 24 व 2022-25 तथा स्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2023-27 की एक से नौ अक्तूबर तक निर्धारित परीक्षा की तिथि बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए बढ़ा दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एक अक्तूबर की निर्धारित परीक्षा 17 अक्तूबर को, चार अक्तूबर की परीक्षा 18 को, पांच की परीक्षा 19 को, सात की परीक्षा 22 को, आठ की परीक्षा 23 को एवं नौ अक्तूबर की परीक्षा अब 24 अक्तूबर को होगी.परीक्षा पूर्व निर्धारित समय एवं केंद्र पर ही ली जायेगी. पूर्व में निर्धारित तिथि को जिन विषयों की परीक्षा होनी थी, परिवर्तित तिथि को उसी विषय की परीक्षा होगी. बता दें कि दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के 47 केंद्रों पर परीक्षा चल रही है. इसमें करीब दो लाख छात्र-छात्राएं शामिल हैं.



ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग अधिसूचना माननीय कुलपति महोदय के आदेश से



एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक: 01.10.2024 से 16.10.2024 तक दोनों पालियों में आयोजित होने वाली सी.बी.सी.एस. स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2023-2027) एवं स्नातक प्रथम खण्ड (पूर्ववर्ती) परीक्षा-2024 की परीक्षाएँ भीषण बाढ़ के कारण स्थगित की जाती है...! 



 दिनांक: 15/10/2024 / 16/10/2024 को आयोजित होने वाली सी.बी.सी.एस. स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2023-2027) एवं स्नातक प्रथम खण्ड (पूर्ववर्ती) परीक्षा-2024 की परीक्षाएँ बाढ की स्थिति पर निर्भर करती है अगर सब कुछ सही रहेगा तो 15/10/2024/16/10/2024 को होने वाली परीक्षा अपने समय अनुसार ही होगी



अगर बाढ की स्थिति और ज्यादा बिगड़ती है तो विश्वविद्यालय 15 तारीख को होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर इसके लिए पुन: परीक्षा की नई तारीख दे देगी....!



नोट:- उक्त सूचना छात्रों की परेशानि देखते हुए विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक महोदय से जानकारी लेकर आप तक दी जा रही है....!


Join Us on Social Media

Join Telegram Channel Join
Join Telegram Group Join
Join WhatsApp Channel Follow
Subscribe YouTube Channel Subscribe
Like Facebook Page Like
Share on WhatsApp Share on Telegram
Back to News

Comments

Chanda kumari (2024-10-01 10:07:53)

Anandpur