पीजी की शिक्षा के प्रति इन दिनों छात्रों का रुझान काफी बढ़ा है. पिछले वर्षों की तुलना में इस 13016 यानी 42.16 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ी है. कुल 14463 सीट के विरूद्ध पिछले साल 30859 आवेदक थे. इस साल आवेदन करने वालों की संख्या 43875 है. लनामिवि की ओर से इस वर्ष पीजी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024- 26 में नामांकन को लेकर मिले आवेदन का आंकड़ा यही बता रहा है. पीजी की पढाई करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी अधिकांश विषयों में है. आंकड़ा बता रहा है कि 24 में 17 विषयों में से स्वीकृत सीट से अधिक छात्रों ने इस वर्ष आवेदन किया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार विज्ञान संकाय के तहत सबसे अधिक जतुविज्ञान विषय में 1210, रसायन में 832, भौतिकी में 745, वनस्पति विज्ञान में 599 तथा गणित में 111 आवेदकों की बढोतरी हुई है. इसी तरह वाणिज्य में 1039 आवेदक बढे हैं. मानविकी संकाय के तहत सबसे ज्यादा हिंदी विषय में 1390, संस्कृत में 19, अंग्रेजी में 557, मैथिली में 192, उर्दू में 159, दर्शनशास्त्र में 28, नाटक में 26, संगीत में 289, पर्शियन में छह आवेदकों की बढोतरी हुई है सामाजिक विज्ञान संकाय के तहत इतिहास में 2064, समाजशास्त्र में 135, राजनीति विज्ञान में 1192, मनोविज्ञान में 930, भूगोल में 778, अर्थशास्त्र में 437,गृहविज्ञान में 386, एआइएच में 28 आवेदक बढ़े हैं.....!
No comments yet. Be the first to comment!