रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में नैक की टीम ने 12-13 सितंबर 2024 को भौतिक सत्यापन किया गया था। एसएसआर एवं भौतिक सत्यापन के उपरांत नैक ने महाविद्यालय को बी ग्रेड प्रदान किया है। महाविद्यालय को तृतीय चक्र के नैक मूल्यांकन में 2.25 सी. जी. पी. ए. के साथ बी ग्रेड प्राप्त हुआ है, जो पूर्व के द्वितीय चक्र नैक मूल्यांकन से बेहतर स्थिति को दर्शाता है। महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति के आधार पर जो ग्रेड महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है, उसपर महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा एवं नैक संयोजक डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय ने संतोष व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की। प्रभारी प्रधानाचार्य प्रोफेसर झा ने नैक तैयारी से जुड़े हुए समस्त प्राध्यापक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमने अल्प संसाधन के होते हुए भी बेहतर प्रदर्शन किया है। महाविद्यालय को आगे बढ़ाने में हम सदा प्रयत्नशील थे, हैं और आगे भी प्रयत्नशील रहेंगे। नैक की पीयर टीम ने हमारे कार्य की सराहना की है। आगे आने वाले समय में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। नैक स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने प्रधानाचार्य प्रोफेसर झा को नैक द्वारा प्राप्त परिणाम को समर्पित किया। नैक की तैयारी में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्राध्यापक सह कर्मचारी को इतिहास विभाग के पूर्ववर्ती छात्र संघ द्वारा सम्मानित किया गया। मौकै पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार आदि शामिल थे।
कॉलेज संबंधित अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करके कॉलेज ग्रुप में शामिल हो
https://t.me/Rbcollege_Dalsingsarai
Guddu kumar (2024-09-24 02:50:43)
At post mahaddipur pasarha station ka