पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीजी में 20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए विश्वविद्यालय को अब कुल 7600 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन की तिथि समाप्त होने के पश्चात पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी के अलग-अलग विषयों में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट घोषित की जाएगी, जिसके आधार पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और पीजी कॉलेजों में एडमिशन लिया जाएगा।
Purnia University PG admission seat subject application apply
कुल सीट | 3264 |
कुल विषयों | 20 |
कुल आवेदन | 7600 |
20 विषयों के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए जल्द जारी होगी मेरिट लिस्ट
पीजी के 20 विषयों के 3264 सीटों पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरु करने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 21 सितम्बर तक विस्तारित कर दी गई है। इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने स्नातकोत्तर विभाग पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष के साथ पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला कॉलेज, डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्राचार्य को पत्र जारी कर दिया गया है। जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-26 सेमेस्टर वन में स्नातकोत्तर स्तर एमए, एमएससी और एमकॉम में नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 21 सितम्बर तक विस्तारित कर दी गई है। जारी निर्देश के तहत पीजी के कुल 3264 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन लिये जा रहे है।
पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के पीजी डिपार्मेट डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज अररिया पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज एवं पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया में पीजी में नामांकन लिया जायेगा। पीजी में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट में कुल 20 विषयों में 1108 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, ज्योग्राफी, होम साइंस, इंग्लिश व हिंदी विषय में प्रत्येक विषय में निर्धारित 60 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। जबकि म्यूजिक में 32 सीटों पर नामांकन होगा। वहीं उर्दू, मैथिली और संस्कृत में प्रत्येक विषय में 48 और फिलॉसफी में 32 सीट पर एडमिशन होगा। वही पूणिया कॉलेज में विभिन्न विषयों में निर्धारित 657 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा।
उर्दू, मैथिली और संस्कृत में प्रत्येक विषय में 48 और फिलॉसफी में 32 सीट पर एडमिशन लिया जाएगा विश्वविद्यालय के द्वारा
पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने बताया कि स्नातकोतर में नामांकन के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय को अब तक कुल 7600 ऑनलाइन आवेदन मिल चुके हैं। नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदन की तिथि विस्तारित की गई है। विस्तारित तिथि समाप्त होते ही पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा पीजी में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट घोषित कर दी जायेगी।
अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल और ग्रुप से जुड़ें
WhatsApp chennal | Join here |
Telegram channel | Join here |
No comments yet. Be the first to comment!