मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने 20 पीजी विभाग व 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में अबतक दो मैरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर चुकी है. वहीं 19 सितंबर गुरुवार को विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र में नामांकन के लिए पूर्व में आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों के लिए आवेदन को लेकर एक दिन का समय दिया गया है. इसके बाद 20 सितंबर शुक्रवार से उक्त सत्र के लिए ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि उक्त सत्र में नामांकन को इच्छुक वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश आवेदन करने से वंचित रह थे. वैसे विद्यार्थी गुरुवार 19 सितंबर तक आवेदन कर सकते इसके बाद शुक्रवार 20 सितंबर से उक्त सत्र में रिक्त सीटों पर पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर ऑन- द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. वहीं ऑन-द-स्पॉट नामांकन प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों को सीट लॉक करने के बाद संबंधित पीजी सेंटर या पीजी विभाग में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. दस्तावेज सत्यापन के पश्चात ही नामांकन शुल्क भर पायेंगे. वहीं एससी-एसटी के छात्र-छात्राएं तथा सभी कोटि की छात्राओं को शून्य पेमेंट पर वेरिफाई कर स्लिप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द माना जायेगा.
No comments yet. Be the first to comment!