University Website

आज से 21 केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा Munger University part:-2 exam session 2022-25

आज से 21 केंद्रों पर होगी स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा Munger University part:-2 exam session 2022-25

आज होगी स्नातक पार्ट-1 के ग्रुप- ए में शामिल ऑर्गेनिक केमेस्ट्री विषय की परीक्षा..,



मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा गुरुवार से ली जायेगी. इसमें 19 से 24 सितंबर के बीच ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. जबकि 25 सितंबर से 7 अक्तूबर के बीच सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रतिदिन दो पालियों में ऑनर्स व सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा होगी. इधर विश्वविद्यालय द्वारा महिला कॉलेज, बड़हिया के लिए बनाये गये बीएनएम कॉलेज, बड़हिया केंद्र को परिवर्तित कर दिया गया है. इसके बाद अब महिला कॉलेज, खगड़िया में नामांकित छात्राओं की परीक्षा आरडी कॉलेज शेखपुरा में होगी.



मुंगेर विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया



कि स्नातक पार्ट-2 परीक्षा को लेकर 21 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रतिदिन दो पालियों में ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से शाम 5 बजे तक ली जायेगी. वहीं ऑनर्स विषयों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. इसके अनुसार ऑनर्स विषयों की परीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि महिला कॉलेज, खगड़िया के लिये पूर्व में बीएनएम कॉलेज, बड़हिया को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. इसे बदल दिया गया है. महिला कॉलेज, खगड़िया में स्नातक पार्ट-2 में नामांकित छात्राओं की परीक्षा अब आरडी कॉलेज, शेखपुरा में होगी. जिसकी सूचना भी संबंधित कॉलेज और केंद्र को दे दी गयी है.



चार ग्रुपों में बांटे गये ऑनर्स विषय



🔴⚫ग्रुप-ए- बॉटनी, कॉमर्स, कैमेस्ट्री, गणित, फिजिक्स, जुलॉजी, एंसियेंट हिस्ट्री, बंग्ला, पाली, सोशियोलॉजी



🔴⚫ग्रुप-बी- इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी



🔴⚫ग्रुप-सी- इतिहास, होम साइंस, आइआरपीएम, संगीत, फिलॉस्फी



🔴⚫ग्रुप-डी-पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, संस्कृत, उर्दू  



      बीएनएम कॉलेज बड़हिया के लिए बनाये गये केंद्र में किया गया परिवर्तन 



विश्वविद्यालय संबंधित अधिक जानकारी के लिए निचे दिये गये हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें..!



https://whatsapp.com/channel/0029Va4a0WjAu3aSgJ1Tyu3e



 



 


Join Us on Social Media

Join Telegram Channel Join
Join Telegram Group Join
Join WhatsApp Channel Follow
Subscribe YouTube Channel Subscribe
Like Facebook Page Like
Share on WhatsApp Share on Telegram
Back to News

Comments

No comments yet. Be the first to comment!