ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने डिग्री पार्ट वन सत्र 2020- 23, 2021-24, 2022-25 के पूर्ववर्ती छात्रों के लिए आनर्स, सामान्य एवं सब्सिडियरी विषयों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. कार्यक्रम अनुसार आनर्स विषयों की परीक्षा 23 एवं 24 सितंबर को ग्रुपवार दो पाली में होगी. वहीं सामान्य एवं सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 25 सितंबर से पांच अक्तूबर तक दो पाली में ली जायेगी. परीक्षा में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिला क्षेत्र के 79 कालेजों के पूर्ववर्ती छात्र-छात्रा भाग लेंगे. परीक्षा के लिए दरभंगा एवं समस्तीपुर में 14- 14, मधुबनी में 12 एवं बेगूसराय में सात यानि कुल 47 केंद्र बनाये गये हैं. आनर्स विषयों के पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली की दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. सामान्य व सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. सामान्य एवं सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा क्रमशः25, 26, 27, 28, 30 सितंबर एवं 1, 4 व 5 अक्टूबर को विषयवार दो पाली में होगी. परीक्षा आयोजन के लिए सभी विषयों को दो ग्रुप में बांट कर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है. ग्रुप ए में वाणिज्य, हिंदी, संगीत, नाटक, दर्शनशास्त्र, इतिहास, मानव शास्त्र, एलएसडब्ल्यू, पर्सियन, जंतु विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान एवं ग्रामीण अर्थशास्त्र को शामिल किया गया है. ग्रुप बी में रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू, राजनीति विज्ञान, वनस्पति शास्त्र, भौतिकी, गणित, एआइएच, भूगोल, गृहविज्ञान व संस्कृत को शामिल किया गया है.
समस्तीपुर जिले में बने परीक्षा केंद्र का नाम संबंधित कॉलेज⤵️
■ बीआरबी कॉलेज - वीमेंस कॉलेज, एमएनडी कॉलेज चंदौली, आरआइएचइ कॉलेज बिरौली
■ एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर - यूपी कॉलेज पूसा, जीकेपीडी कॉलेज कर्पूरीग्राम
■ आरबी कॉलेज दलसिंहसराय- एएनडी कॉलेज साहपुर पटोरी व बीआरकेसी कॉलेज जितवारपुर
■ केएसआर कॉलेज सरायरंजन आरबी कॉलेज दलसिंहसराय
■ समस्तीपुर कॉलेज - आरएनएआर कॉलेज, बीआरबी कॉलेज व जिला के अन्य कॉलेज
■ बीभीकेभी कॉलेज रामपुरा एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर, सीआर कॉलेज किशनपुर
■ एएनडी कॉलेज साहपुर पटोरी- जेएमआरडी कॉलेज मोहनपुर, आरबीएस कॉलेज अंदौर
■ एसके कॉलेज थतिया - यूआर कॉलेज रोसड़ा
◼️यूआर कॉलेज रोसड़ा - डीबीकेएन कॉलेज नरहन, आरएलएसआरएसएमडी कॉलेज शिवाजीनगर व भारद्वाज कॉलेज शकरपुरा
बेगूसराय जिले में बने परीक्षा केंद्र का नाम संबंधित कॉलेज⤵️
◾जीडी कॉलेज -आरबीएस कॉलेज तेयाई, एसबीएसएस कॉलेज व जिला के अन्य कॉलेज
◾एसबीएसएस कॉलेज - एमआरजेडी कॉलेज विष्णुपुर
◾आरबीएस कॉलेज तेयाई आरसीएसएस कॉलेज बिहट
◾आरसीएसएस कॉलेज बिहट- एपीएसएम कॉलेज बरौनी
◾एपीएसएम कॉलेज बरौनी एसके महिला कॉलेज
◾एमआरजेडी कॉलेज - जीडी कॉलेज
◾एसके महिला कॉलेज आरसीएस कॉलेज मझौल
No comments yet. Be the first to comment!