मिथिला विवि में विभिन्न सत्रों के छात्रों के डिग्री पार्ट वन की परीक्षा 23 से 5 अक्तूबर होगी। परीक्षाएं 2 पालियों में होगी। ऑनर्स विषयों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में कॉमर्स, हिंदी, म्युजिक, ड्रामा, फिलासफी, हिस्ट्री, एंथ्रोपॉलजी, एलएसडब्ल्यू, पर्शियन, जूलॉजी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी और इकोनॉमिक्स को रखा गया है। जबकि ग्रुप बी में केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू पॉलिटिकल साइंस, बॉटनी, फिजिक्स, मैथ, एआईएच एंड सी, भूगोल, होम साइंस और संस्कृत विषय को रखा गया है। परीक्षा के पहले दिन 23 सितंबर को पहली पाली में ग्रुप ए के पेपर वन की परीक्षा होगी जबकि दूसरी पाली में बी ग्रुप के पेपर वन की परीक्षा होगी। 24 सितंबर को पहली पारी में ग्रुप ए के पेपर 2 की और दूसरी पाली मेंग्रुप बी के पेपर 2 की परीक्षा होगी। 25 सितंबर से दोनों पाली में सामान्य विषय की परीक्षा होगी। 25 सितंबर को पहली पाली में सोशियोलॉजी और केमेस्ट्री की परीक्षा होगी व दूसरी पाली में एंथ्रोपोलॉजी और बिजनस मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन की परीक्षा होगी। 26 सितंबर को पहली पाली में भूगोल और दूसरी पाली में एआईएच एंड सी और गणित की परीक्षा होगी। 27 सितंबर को पहली पाली में साइकोलॉजी और दूसरी पाली में इकोनॉमी एवं फाइन आर्ट व ए/सी की परीक्षा होगी 128 सितंबर को पहली पाली में इतिहास और दूसरी पाली में बिजनस इकोनॉमिक्स एंड इनवनांमेंट, ड्रामा एवं संगीत की परीक्षा होगी। 30 सितंबर को पहली पारी में हिंदी मैथिली अंग्रेजी उर्दू संस्कृत और पर्शियन की जबकि दूसरी पाली मेंफिलासफी और फिजिक्स की परीक्षा होगी। 1 अक्टूबर को पहली पाली में एलएसडब्ल्यू व बॉटनी जबकि दूसरी पाली में होम साइंस की परीक्षा होगी। 4 अक्टूबर को पहली पाली में रुलर इकोनॉमिक्स व जूलॉजी जबकि दूसरी पाली में पॉलिटिकल साइंस विषय की परीक्षा होगी। 5 अक्टूबर को पहली पाली में तीनों संकाय के आरबी नन हिन्दी और एमबी अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली में रब हिंदी विषय के छात्रों की परीक्षा होगी।
विश्वविद्यालय संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें...!
https://whatsapp.com/channel/0029Va4a0WjAu3aSgJ1Tyu3e
No comments yet. Be the first to comment!