ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम खण्ड (सत्र 2020-23, 2021-24 एवं 2022-25) में जो परीक्षार्थी किसी कारणवश प्रोन्नत या अनुतीर्ण हो गये हों उनका परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय वेबसाईट www.Inmu.ac.in पर ऑनलाईन के माध्यम से निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार विस्तारित किये जाते हैं....!
⭕️सामान्य बिलम्ब शुल्क के साथ (30/-0) 13.09.2024 एवं 14.09.2024
⭕️सैद्धान्तिक पत्रों की परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 20.09.2024
नोट:- सभी छात्र/छात्राएँ Online के माध्यम से भरे हुए परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि निकाल कर अपने-अपने महाविद्यालय में निश्चित रूप से जमा कर देगें....!
प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि छात्र/छात्राओं द्वारा जमा किये गये परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि सहित एक समेकित सूची बना कर अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि के दो दिनों के बाद अवश्य ही उपलब्ध करा देगे। साथ ही यदि छात्र/छात्राओं द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरते समय पूर्व निर्धारित शुल्क से कम शुल्क जमा किया हो तो शेष शुल्क महाविद्यालय में जमा लेकर उसे रसीद देंगे और यदि प्रपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो अपने स्तर से उसे सुधार कर विश्वविद्यालय को सूचित करेंगे....!
🔻Follow on WhatsApp:- WhatsApp chennal
No comments yet. Be the first to comment!