दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से विज्ञान, वाणिज्य और शिक्षाशास्त्र संकाय से जुड़े विषयों के संबंधित पीजी विभागों के शोध परिषद से अनुशंसित शोध प्रारूप की स्वीकृति के लिये मंगलवार को पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की बैठक कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें आंशिक संशोधन के साथ आठ विषयों के 96 शोधप्रारुप स्वीकृत किये गये. वनस्पति शास्त्र में 11, रसायन के पांच, गणित के दो, भौतिकी के आठ, जंतु विज्ञान के 16, वाणिज्य के 20, एमबीए के तीन और शिक्षाशास्त्र के 31 सिनोप्सिस इसमें शामिल है
स्वीकृत शोध प्रारूप वाले शोधार्थी अब चयनित टापिक पर आधारित शोध कार्य प्रारंभ कर सकेंगे....,
कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी एवं अन्य आमंत्रित सदस्य के तौर पर भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के पूर्व कुलपति प्रो. एके राय, टीएनबी कॉलेज, भागलपुर के प्रधानाचार्य और गणित विभाग के प्रो. एसएन पांडे, टीएम भागलपुर विवि के शिक्षा के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रो. राकेश कुमार, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व कुलपति प्रो. फारुख अली मौजूद रहे. बैठक में तीनों संकायाध्यक्ष, संबंधित विषयों के पीजी विभागाध्यक्ष एवं विवि के सभी प्रोफेसर के अलावा कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेश पासवान, डॉ मनोज कुमार, डॉ इंसान अली, उप कुलसचिव प्रथम डॉ राजीव कुमार, विश्वविद्यालय शोध आंतरिक कमेटी सदस्य प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रणतांतरि भंजन आदि मौजूद थे....!
No comments yet. Be the first to comment!